लाहौर। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के बहावलपुर की इस्लामिया यूनिवर्सिटी की छात्राओं की 5500 पोर्न क्लिप वायरल हुई होने के बाद बवाल मचा है। आरोप है कि यूनिवर्सिटी का सिक्योरिटी आॅफिसर अच्छे मार्क्स दिलाने का लालच देकर छात्राओं से न्यूड वीडियो बनवाता था। इस यूनिवर्सिटी के 113 स्टूडेंट ड्रग एडिक्ट भी मिले हैं। पुलिस को पता चला है कि यूनिवर्सिटी का एक प्रोफेसर इन्हें ड्रग्स बेचता था। पुलिस ने यूनिवर्सिटी के डायरेक्टर डॉक्टर अबुजर, सिक्योरिटी आॅफिसर सैयद एजाज शाह और अल्ताफ नाम के एक शख्स को अरेस्ट किया है। पुलिस को एजाज के 2 फोन से ये पोर्न क्लिप मिली हैं। पुलिस ने 22 जुलाई को यूनिवर्सिटी में रेड की थी। यूनिवर्सिटी प्रशासन का कहना है कि यह संस्था और छात्रों के खिलाफ साजिश है। वहीं, पुलिस का कहना है कि यूनिवर्सिटी हमारा टारगेट नहीं है, हम ड्रग स्मगलर्स को पकड़ना चाहते हैं। न्यूड वीडियो मामले में सिक्योरिटी आॅफिसर के साथ यूनिवर्सिटी के अन्य प्रोफेसर और स्टाफ भी शामिल हैं, जो स्टूडेंट्स को ब्लैकमेल कर वीडियो एजाज को भेजने के लिए कहते थे।
पुलिस का कहना है कि स्टूडेंट्स और महिला कर्मचारियों को यूनिवर्सिटी में डांस और सेक्स पार्टी के लिए भी फोर्स किया जाता था। मामले की जांच साउथ पंजाब का एजुकेशन डिपार्टमेंट भी करेगा। इसकी जांच रिपोर्ट तीन दिन में सौंपी जाएगी। पुलिस ने बताया कि आरोपी एजाज आर्मी का रिटायर्ड आॅफिसर है। इसकी नियुक्ति यूनिवर्सिटी के पूर्व चांसलर ने की थी। पुलिस ने एक महिला सहित 2 ड्रग पैडलर को हिरासत में लिया है। आरोपियों से 1.5 किलोग्राम चरस, 20 ग्राम क्रिस्टल और 300 ग्राम चरस बरामद हुई है। ये आरोपी एजुकेशनल इंस्टीट्यूट में नशीले पदार्थ सप्लाई किया करते थे। पाकिस्तान के अखबार ह्यद डॉनह्ण ने इस ड्रग्स रैकेट पर डिटेल्ड रिपोर्ट पब्लिश की है। पुलिस इस मामले की जांच जून से कर रही थी, हालांकि सबूत न मिलने की वजह से आरोपियों के खिलाफ एक्शन लेना मुमकिन नहीं था। पुख्ता जानकारी मिलने के बाद 28 जून को यूनिवर्सिटी के चीफ फाइनेंशियल आॅफिसर को गिरफ्तार किया गया। उसके पास से काफी ड्रग्स बरामद हुए। फाइनेंस अफसर को एक वैन से पकड़ा गया। उसके साथ यूनिवर्सिटी का चीफ सिक्योरिटी आॅफिसर भी मौजूद था। इसके पास से भी ड्रग्स मिले। इन दोनों के फोन चेक किए गए तो पुलिस के होश उड़ गए। इनमें यूनिवर्सिटी की स्टूडेंट्स और फीमेल टीचर्स के अश्लील वीडियोज थे। जांच में पता चला कि इन लड़कियों और फीमेल टीचर्स को ब्लैकमेल किया जाता था और उनके साथ अलग-अलग ठिकानों पर रेप भी किया गया। रिपोर्ट के मुताबिक पूछताछ में चीफ फाइनेंस आॅफिसर और चीफ सिक्योरिटी आॅफिसर ने हैरान करने वाले खुलासे किए। इनके मुताबिक यूनिवर्सिटी के कुछ प्रोफेसर्स ही ड्रग्स बेचते थे। यही लोग ड्रग्स, डांस और सेक्स की पार्टीज भी आॅर्गनाइज करते थे। पाकिस्तानी नागरिक अपने देश में बेहद मुश्किल से शराब खरीद सकते हैं। हालांकि आरोपियों के ठिकानों से काफी शराब भी बरामद की गई है।
इस मामले की जांच स्पेशल क्राइम यूनिट कर रही है। इसने जब आरोपियों से पूछताछ की तो उन्होंने माना कि कैम्पस में ड्रग्स बेचे जाते थे और इसके बाद लड़कियों और फीमेल टीचर्स को कुछ खास जगहों पर बुलाकर डांस और ड्रग्स पार्टीज की जातीं थीं। ज्यादातर गर्ल्स स्टूडेंट्स और फीमेल टीचर्स के साथ कई बार रेप भी हुआ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें