बुधवार, 21 जून 2023

राकेश टिकैत ने भी किया योग, आर्य एकेडेमी इंटरनेशनल स्कूल में सुनीता बालियान भी पहुंची


मुजफ्फरनगर । आर्य एकेडेमी इंटरनेशनल स्कूल में 9वें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस की धूम रही। 


आज दिनांक 21 जून को 9वें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में आर्य एकेडेमी के प्रांगण में विशाल योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे लगभग 300 योग साधको में साधिकाओ ने सामूहिक योगाभ्यास किये| कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डाँ सुनीता बालियान जी पत्नी डाँ संजीव बालियान केंद्रीय मंत्री भारत सरकार एवम् विशिष्ट अतिथि किसान नेता श्री राकेश टिकैत रहे। दोनों अतिथियो ने साधको के साथ सामूहिक योगासन किये। भारतीय योग संस्थान के जिले एवम् प्रदेश स्तर के पदाधिकारियों ने उपस्थित होकर कार्यक्रम की शोभा को चार चाँद लगा दिया। श्री यज्ञदत्त आर्य ने आसनो के साथ साथ योग मय गीत से सभी का मन मोह लिया| कार्यक्रम का शुभारम्भ श्री सहदेव सिंह आर्य द्वारा ओउम के उच्चारण एवम् गायत्री मंत्र के पाठ से हुआ इसके पश्चात नगर क्षेत्र के भारतीय योग संस्थान के शिक्षको ने योगासनो का अभ्यास सभी उपस्थित जनो को कराया। इसके पश्चात अंकुर मान एवम् विपुल द्वारा संगीत की धुन योगासनो की सुन्दर प्रस्तुति दी गई तथा आर्य एकेडेमी के छात्र देवांश ग्रेवाल ने अपने आसनो से सबका मन मोह लिया। श्री राकेश टिकैत जी ने सभी से योगमय जीवन शैली अपनाने की अपील की। उन्होंने कहा की मैंने स्वयं लगभग 12 किलो वजन इस मार्ग को अपनाकर कम किया हैं। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पधारी डाँ सुनीता बालियान जी ने सभी से नियमित योग करने की अपील की तथा उन्होंने प्रसन्नता जाहिर की कि आर्य एकेडेमी में प्रातः काल दैनिक योग की निशुल्क कक्षाये संचालित होती हैं। कार्यक्रम के अंत में आर्य एकेडेमी केंद्र के साधको ने अतिथियो  को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। डाँ सुनीता बालियान जी को महर्षि दयानन्द का चित्र प्रधानाचार्या श्रीमती सोनिका आर्य एवम् संस्था के संस्थापक डाँ सत्यवीर आर्य जी ने भेटं कर सम्मानित किया| कार्यक्रम का संचालन श्री सुघोष आर्य एडo ने किया। 

इस अवसर पर कार्यक्रम में परिवर्तन की साक्षी समिति के पदाधिकारियों ने अपनी उपस्थिथि से कार्यक्रम में सहभागिता की संस्था के सचिव श्री संदीप शर्मा जी का विशेष सहयोग रहा|अंत में श्री अमरपाल प्रमुख, श्री श्यामलाल चेयरमैन, श्री सुनील तायल, श्री राजनारायण, श्री नरेश मालिक, श्री सुशील, श्री मनीष गुप्ता, श्री राजबीर आर्य, श्री चन्द्रमोहन, श्री प्रवीण , श्री चन्द्रमोहन ने सभी साधको को प्रसाद वितरित किया। 



कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...