बुधवार, 21 जून 2023

मोदी, अमित शाह व नितीश की हत्या की धमकी


नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस को पीसीआर कॉल पर एक शख्स ने प्रधानमंत्री, केंद्रीय गृह मंत्री और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जान से मारने की धमकी दी गई। शख्स की पहचान मादीपुर निवासी सुधीर शर्मा के रूप में हुई है। आरोपी के परिवार का कहना है कि वह आदतन शराब पीता है। पुलिस उसका पता लगाने का प्रयास कर रही है।

पुलिस के मुताबिक, आज सुबह 10 बजकर 46 मिनट पर पहली पीसीआर कॉल आई। जिसमें फोन करने वाले शख्स ने 10 करोड़ रुपये नहीं देने पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जान से मारने की धमकी दी। इसकी लोकेशन नांगलोई इलाके में मिली। फिर सुबह 10:54 बजे, उसी कॉलर ने 2 करोड़ रुपये नहीं देने पर पीएम नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को जान से मारने की धमकी दी। दोनों कॉल एक ही नंबर से किए गए थे। पुलिस ने तुरंत हरकत में आई। कुछ देर में कॉल करने वाले का पता लगा लिया। जब पुलिस उसके घर पर पहुंची तो वह वहां मौजूद नहीं था। धमकी देने वाले की पहचान सुधीर शर्मा के रूप में हुई। पूछताछ में पता चला है कि वह शराब पीता है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...