मुजफ्फरनगर।शहर कोतवाली क्षेत्र के रामलीला टिल्ला क्षेत्र में एक कथित भाजपा नेता का सोशल मीडिया पर शराब पीकर एक ठेले वाले को भाजपा नेता बताकर रोबगलिब कर रहा एक वीडियो वायरल हो रहा था। जिसका संज्ञान लेते हुए शहर कोतवाल महावीर सिंह चौहान के नेतृत्व में रामलीला टिल्ला चौकी प्रभारी मनोज शर्मा व उनकी टीम ने कथित भाजपा नेता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया हैं। उल्लेखनीय हैं कि सोशल मीडिया के कई ग्रुप पर भाजपा के तथाकथित नेता वसीम मलिक की दबंगई की वीडियो वायरल हो रही थी। कोतवाली पुलिस ने संज्ञान लेते हुए आज वसीम मलिक को हिरासत में लेकर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें