मेरठ। दिल्ली में सरिये की फैक्टरी में काम करने वाले प्रमोद कर्णवाल और उनकी पत्नी ममता ने आर्यन को लेकर हजारों सपने देखे होंगे लेकिन, उसी बेटे ने अपने मां बाप की जिंदगी छीन ली। हैरान करने वाली बात तो यह है कि इस दिल दहला देने वाली वारदात को अंजाम देने के बाद भी आर्यन के चेहरे पर कोई अफसोस नहीं नजर आया।
एसएसपी रोहित सिंह सजवाण के मुताबिक, आर्यन के पिता उसकी मां के साथ शराब पीकर मारपीट करते थे। दो दिन पहले पड़ोस में रहने वाले एक शिक्षक से भी प्रमोद की कहासुनी हो गई थी।इसके बाद उसने घर आकर पत्नी की पिटाई कर दी थी। सोमवार को टिंडे की सब्जी में कम रेशा होने पर भी प्रमोद ने पत्नी को पीटा था। इससे गुस्साए आर्यन ने पिता को मारने की प्लानिंग कर ली। रात को आठ बजे वो मैंगो शेक लेकर आया। उसमें नींद की गोली मिलाकर दादा-दादी और मां को पिला दी। उसका प्लान था कि तीनों सो जाएंगे और वह बाप को मार देगा। मैगों शेक देने के बाद वह रात को पौने 10 बजे गुरुग्राम जाने की बात कहकर निकल गया। रात को 11:19 मिनट पर वह दोस्त आदित्य वशिष्ठ के साथ चाकू लेकर स्कूटी से घर पहुंचा। मोबाइल से पिता को फोन कर गेट खुलवाया।
प्रमोद नीचे गेट खोलने आए तो आदित्य ने उनके पैर छुए। इसके बाद दोनों ऊपर चले गए। कुछ देर तक दोनों बैठे रहे, इसके बाद जब लगा कि प्रमोद लेट गए हैं दोनों ने उनका गला काट डाला। शरीर पर कई जगह वार किए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें