बुधवार, 31 मई 2023

दवा व्यापारियों की समस्याएं कपिलदेव अग्रवाल को बताई

मुजफ्फरनगर । दवा व्यापारियों की समस्याओं को लेकर ओ०सी०डी०यूपी (रजि०) के प्रदेश महामंत्री सुभाष चौहान के नेतृत्व में मंत्री कपिल देव अग्रवाल से एक प्रतिनिधिमंडल मिला। 

आज ओ०सी०डी०यूपी (रजि०) के प्रदेश महामंत्री के नेतृत्व में दवा व्यापारियों का एक प्रतिनिधिमंडल कपिल देव अग्रवाल राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार उत्तर प्रदेश सरकार से मिलकर दवा व्यापार में नकली एवं नशीली दवाऔ को लेकर पूरे उत्तर प्रदेश की समस्याओं को लेकर एक ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया और पिछले कई माह से कानपुर मे मैक्लियोडस फार्मास्यूटिकल के प्रतिनिधि द्वारा कपूर एंड संस पर जो एफ० आई०आर० दर्ज कराई गई थी और उसमें 15 करोड़ 28 लाख की नकली दवाओं के विवरण के बारे में जानकारी दी और यह भी बताया कि (पूर्व में की गई शिकायत) माननीय मुख्यमंत्री जी के सानिध्य में चल रहे मुख्यमंत्री पोर्टल पर उच्च अधिकारियों के द्वारा अधीनस्थ अधिकारी को जल्द से जल्द निर्देशित करने पर कार्रवाई करते हुए आख्या देने की तिथि नियत करने के बावजूद भी कोई भी कार्रवाई नहीं की गई है, इसका  मंत्री  ने तुरंत संज्ञान लेते हुए उपमुख्यमंत्री महोदय से दूरभाष पर वार्ता कर पूर्ण स्थिति से अवगत कराया मंत्री ने कहा कि मैं यह सभी समस्याएं माननीय मुख्यमंत्री जी के समक्ष रख कर उनको सभी बातों से अवगत करा कर जल्द से जल्द निस्तारण करवाने का प्रयास किया जाएगा और यह भी आश्वासन दिया की किसी भी अधिकारी की कार्यशैली की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। 

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...