बुधवार, 31 मई 2023

समाजसेवी सत्यप्रकाश रेशू ने किया अपने प्रतिष्ठान पर मीठे शरबत का वितरण



मुजफ्फरनगर। हिंदू धर्म एवं भारतीय सभ्यता की परंपरा अनुसार तेज गर्मी के मौसम में ठंडा जल, शरबत, सत्तू आदि बांटने की परंपरा है। उसी परंपरा को निभाते हुए रेशू चौक पर आज हजारों की संख्या में ठंडे शरबत की सेवा की गई।

रेशू विहार क्षेत्र के निवासियों ने निर्जला एकादशी को बड़े धूमधाम से मनाते हुए नर सेवा - नारायण सेवा का काम ठंडा शरबत पिलाकर किया। बड़ी संख्या में राहगीरों, मरीजों, छात्र-छात्राओं, किसानों, अध्यापकों आदि ने सेवा भाव के साथ ठंडा शरबत पिया। जिससे गर्मी दूर होने के साथ-साथ काम करने की शारीरिक क्षमता भी बढ़ गई।

इस अवसर पर सत्य प्रकाश रेशू ने कहा कि भारतीय परंपराओं अनुसार सेवा का कार्य एक महा पुनीत कार्य होता है। उसी भाव को ध्यान में रखते हुए सभी रेशू विहार क्षेत्रवासियों ने मिलकर निर्जला एकादशी मनाई व ठंडे शरबत का सभी को वितरण किया।

शरबत वितरण से हुई गंदगी को रेशू चौक से रेशू रेलवे फाटक तक साफ किया गया। जिसे देखकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के "स्वच्छ भारत-स्वस्थ भारत" मिशन को खूब सराहा। छोटे - छोटे बच्चों ने भी स्वच्छ भारत - स्वस्थ भारत मिशन में सहयोग किया। बच्चों ने शरबत पीकर गिलास डस्टबीन में ही डाले। बच्चों में विशेष रूप से मिशिका गर्ग, नव्या गर्ग आदि ने शरबत पिलवाने में भी सहयोग किया।

इस अवसर पर ज्ञानकुमार एडवोकेट, डॉ गिरीश, डॉ एस० सी० गुप्ता, भारतवीर प्रधान, मनीष भारती, साधना गर्ग, शैला गर्ग, अतुल कौशिक, बब्लू अग्रवाल, लोकेश कुमार आदि ने प्रातः 10:00 से प्रभु इच्छा तक निरंतर ठंडे शरबत का वितरण किया। जिसे पीकर लोगों ने निर्जला एकादशी के महा अनुयाई संतों का आभार व्यक्त किया वह भविष्य में भी इसी प्रकार की सेवाओं को मूल रूप देने का काम किया

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...