मुजफ्फरनगर । केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण द्वारा जारी बुलेटिन में देश के 201 शहरों में मुजफ्फरनगर प्रदूषण में दूसरे नंबर पर रहा है। यूपी में इसका पहला नंबर रहा।
गत दिवस आसमान पर धूल छाने से यह हाल हुआ है। देश में पहले नंबर पर हरियाणा का चरखी दादरी 376, मुजफ्फरनगर 355 दूसरे, मेरठ 337 तीसरे स्थान पर रहा है, जबकि चौथे स्थान पर ग्रेटर नोएडा 338 दर्ज किया गया। एयर क्वालिटी इंडेस के बढ़ने से शहरवासी परेशान है। राजस्थान की ओर से आ रही धूल भरी हवाओं के चलते मौसम में काफी बदलाव देखने को मिला है। बढ़ता प्रदूषण का वार मानव स्वास्थ्य के लिए भी खतरा बन रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें