बुधवार, 31 मई 2023

मुजफ्फरनगर नगर पालिका में एक साल ठंडे बस्ते में पड़े विकास कार्यों के नये सिरे से टेंडर होंगे

मुजफ्फरनगर। पालिका में सत्ता बदलने के बाद पालिकाध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने पिछले 1 वर्ष से स्वीकृत कार्यों के टेंडर ना होने के बाद इन सभी कार्यों को लेकर नए सिरे से टेंडर आमंत्रित करने का आदेश दिया है। पालिकाध्यक्ष ने बताया कि नगर पालिका परिषद में पिछले 1 वर्ष से कई ऐसे कार्य थे जिनको पालिका बोर्ड ने प्रस्तावित किया था लेकिन उनके टेंडर ही नहीं हो पाए। ऐसे सभी कार्यों के लिए नए सिरे से टेंडर आमंत्रित करने के साथ कार्य शुरू कराया जाएगा। पालिका अध्यक्ष ने बताया कि उनका किसी पुराने टेंडर से कोई विरोध नहीं है। जिन टेंडरों पर काम शुरू हो चुका है उसमें कोई छेड़छाड़ नहीं की जाएगी। विकास कार्यों को लेकर जो प्रस्ताव पास किए जा चुके हैं लेकिन उनके टेंडर नहीं हुए हैं उन पर जल्दी से जल्दी टेंडर की प्रक्रिया शुरू कर काम को आगे बढ़ाने का निर्देश दिया गया है, ताकि नगर के लोगों को उनकी समस्याओं से जल्द से जल्द मुक्ति दिलाई जा सके और विकास कार्यों में गति लाई जा सके।




कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...