संयुक्त कमिश्नर जीएसटी मुजफ्फरनगर
विषय जीएसटी में व्यापारियो को आने वाली परेशानीयो के बाबत
महोदय
जीएसटी विभाग के द्वारा समाचार पत्रों में सर्वे की जो न्युज प्रसारित हो रही हैं। उससे व्यापारियों में भय का माहौल व्याप्त ही रहा है जैसे कि कुछ महीनो पहले की पुरे प्रदेश में छापामारी के नाम से भय का माहौल बना था अतः विभाग से निवेदन है व्यापारियों का उत्पीडन ना हो
जीएसटी विभाग द्वारा गुड़ पर 25kg तक GST लगा कर विभाग द्वारा रजिस्ट्रर्ड व्यापारियों का भारी नुकसान हुआ है गुड मण्डी के व्यापारियों का छोटी पैकिंग पर 5%जीएसटी लगा है जबकि गुड माफिया सीधे कोल्हुओ सै 10kg 20 kg केनीचे की पैकिंग बिना जीएसटी चुकाए दुसरे प्रदेशो में पहुंचाई जा रही है अतः आपसे निवेदन है कि कोल्हुओं पर से होने वाली लोडिंग वाहन की जांच समय समय पर कराई जाए
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें