गुरुवार, 4 मई 2023

मुजफ्फरनगर में ना हाथ चला ना हाथी, इनके वोटर बने किसके साथी?

 


मुजफ्फरनगर । संपन्न हुए नगर पालिका परिषद चुनाव में वोटों के बंटवारे को लेकर सभी प्रत्याशी अपने-अपने गठजोड़ में लगे हुए हैं। मुजफ्फरनगर नगर पालिका परिषद के चुनाव में कहीं साइकिल चली तो कहीं कमल खिलाफ, हाथी की तबीयत नासाज दिखी तो वही हाथ का पंजा बिना उठे ही रह गया। 

कई दिनों से चल रहे चुनाव प्रचार के बाद मतदान के बाद प्रत्याशियों की किस्मत मत पेटियों में बंद हो गई। कई इलाकों में तो साइकल ने जमकर रेस लगाई तो कहीं कमल खिला परंतु ना तो हाथी चला और ना ही कांग्रेस का पंजा अपनी ताकत नहीं दिखा पाया। 

मतदान के दौरान गठबंधन की तरफ मुस्लिम वोटों के साथ-साथ ब्राह्मण वोट, जाटलैंड और दलित वोटिंग करता नजर आया, वही भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में वैश्य समाज सहित दलित भी वोटिंग करने में पीछे नहीं रहा। जाट वोटरों ने तो एक सिरे से भाजपा को नकारते हुए गठबंधन के साथ जाने का माइंड बनाकर वोटिंग करी। जिसको लेकर अब सभी प्रत्याशी अपने अपने वोट बैंक के आंकड़ों से मिलान कर रहे हैं।

 नगरीय क्षेत्र के वोटरों द्वारा भारतीय जनता पार्टी और गठबंधन प्रत्याशी के साथ वोटिंग कर उनके प्रत्याशियों की किस्मतों को मत पेटियों में बंद कर दिया है। जिनके नतीजे आगामी 13 मई को सार्वजनिक होंगे। फिलहाल तो सभी प्रत्याशी अपने-अपने जातीय वोटरों के हिसाब से अपनी जीत के आंकड़े फिट करने में लग गए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मुजफ्फरनगर संयुक्त व्यापार संघ संघर्ष समिति द्वारा किया गया झंडा रोहण

मुजफ्फरनगर ।संयुक्त व्यापार संघ कैंप कार्यालय नवीन मंडी स्थल अध्यक्ष संजय मिश्रा द्वारा झंडारोहण कार्यक्रम आयोजित किया गया,मुख्य अतिथि प्रदे...