मुजफ्फरनगर। खुली धूप के बीच खुशनुमा मौसम में आज चुनाव के लिए मतदान का उत्साह नजर आ रहा है। आज प्रमुख उद्यमी व समाज सेवी भीम कंसल तथा उनके परिवार जनों ने वोट किया। उनकी पत्नी अंजना कंसल तथा पुत्र व पुत्र वधु भी वोट डालने पहुंचे। प्रमुख उद्यमी सतीश गोयल और उनकी धर्म पत्नी मधु गोयल ने भी मतदान किया।
भीम कंसल ने कहा कि सभी को अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए ताकि अधिक से अधिक लोग वोट डालें और एक अच्छे व्यवस्था में शहर आगे चले। 11 बजे तक 22.27 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाली।
♦️ *नगर निकाय निर्वाचन 2023* ♦️ जनपद मुज़फ्फरनगर में नगर निकायो में *11ः00 बजे* तक कुल पड़े मतो का विवरण निम्न प्रकार है।
*नगर पालिका परिषद मु०नगर*
👉🏻कुल पडे मत– 83846
👉🏻कुल प्रतिशत – 19.89
*नगर पंचायत चरथावल*
👉🏻कुल पडे मत– 4191
👉🏻कुल प्रतिशत – 22.58
*नगर पंचायत पुरकाजी*
👉🏻कुल पडे मत– 6422
👉🏻कुल प्रतिशत – 28.45
*नगर पालिका परिषद खतौली*
👉🏻कुल पडे मत– 16079
👉🏻कुल प्रतिशत – 25.46
*नगर पंचायत बुढ़ाना*
👉🏻कुल पडे मत– 8724
👉🏻कुल प्रतिशत – 26.48
*नगर पंचायत शाहपुर*
👉🏻कुल पडे मत– 5771
👉🏻कुल प्रतिशत – 30.53
*नगर पंचायत सिसौली*
👉🏻कुल पडे मत– 3172
👉🏻कुल प्रतिशत –24.90
*नगर पंचायत जानसठ*
👉🏻कुल पडे मत– 4986
👉🏻कुल प्रतिशत – 27.98
*नगर पंचायत मीरापुर*
👉🏻कुल पडे मत– 6883
👉🏻कुल प्रतिशत – 28.45
*नगर पंचायत भौकरहेडी*
👉🏻कुल पडे मत– 4165
👉🏻कुल प्रतिशत –27.16
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें