शुक्रवार, 5 मई 2023

एडीएम प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह ने किया स्ट्रॉग रूम का निरीक्षण


मुजफ्फरनगर । अपर जिलाधिकारी प्रशासन द्वारा कुकड़ा मंडी स्थित स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया गया।

आज  निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदान समाप्ति उपरांत नगर पालिका परिषद मुजफ्फरनगर, नगर पंचायत चरथावल एवं नगर पंचायत पुरकाजी के मतदान पेटियों को कुकड़ा मंडी स्थित स्ट्रांग रूम में सुरक्षित जमा करा दिया गया था, जिसके उपरांत मत पेटियों की सुरक्षा हेतु त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था बनाई गई है, इसके दृष्टिगत आज अपर जिलाधिकारी प्रशासन/उप जिला निर्वाचन अधिकारी नरेंद्र बहादुर सिंह द्वारा समस्त स्ट्रांग रूम का निरीक्षण करते हुए मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों को मुस्तैदी के साथ अपनी ड्यूटी का निर्वहन करने संबंधित आवश्यक निर्देश प्रदान किए।
अपर जिलाधिकारी द्वारा अवगत कराया गया की समस्त स्ट्रांग रूम के बाहर त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरा निर्मित किया गया है, साथ ही प्रत्येक शिफ्ट में एक मजिस्ट्रेट स्ट्रांग रूम की निगरानी हेतु नियुक्त किए गए हैं, जो 24 घंटे मौजूद रहकर स्ट्रांग रूम की सुरक्षा सुनिश्चित कराएंगे। किसी भी आपात स्थिति में मजिस्ट्रेट का दायित्व होगा कि वह स्ट्रांग रूम की नियमित निगरानी करते हुए उनकी सुरक्षा सुनिश्चित कराएं। समय-समय पर वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा भी स्ट्रांग रूम का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाएगी एवं आगामी 13 मई 2023 को नियमनुसार पारदर्शी एवं निष्पक्ष मतगणना कराई जाएगी 

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मुजफ्फरनगर संयुक्त व्यापार संघ संघर्ष समिति द्वारा किया गया झंडा रोहण

मुजफ्फरनगर ।संयुक्त व्यापार संघ कैंप कार्यालय नवीन मंडी स्थल अध्यक्ष संजय मिश्रा द्वारा झंडारोहण कार्यक्रम आयोजित किया गया,मुख्य अतिथि प्रदे...