बुधवार, 17 मई 2023

लायंस क्लब दिव्य ने चेयरपर्सन मीनाक्षी को दी जीत की बधाई



मुजफ्फरनगर। नगरपालिका परिषद् मुजफ्फरनगर के अध्यक्ष पद पर भाजपा प्रत्याशी मीनाक्षी स्वरूप के निर्वाचित होने के बाद बधाईयों का तांता लगा हुआ है। समाजसेवा के कार्य में अग्रणी लायंस क्लब दिव्य मुजफ्फरनगर की टीम ने भी आज क्लब प्रेजीडेंट सुनील जैन के नेतृत्व में पटेलनगर स्थित भाजपा नेता उद्यमी गौरव स्वरूप के आवास पर पहुंचकर नव निर्वाचित चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप और उनके पति गौरव स्वरूप को इस प्रचंड जीत के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। 

इस दौरान भाजपा नेता गौरव स्वरूप ने लायंस क्लब दिव्य की टीम का अपने आवास पर स्वागत किया। क्लब के प्रेजीडेंट सुनील कुमार जैन ने कहा कि इस बार शहरवासियों ने भाजपा की नीतियों और जनकल्याणकारी योजनाओं के असर में वोट किया है, इसके साथ ही मीनाक्षी स्वरूप की जीत में स्वरूप परिवार के रसूख ने भी जनता के बीच असर दिखया है। मीनाक्षी स्वरूप की जीत के कारण सभी समाज के लोगों में हर्ष बना हुआ है, उनको उम्मीद है कि अब शहर के विकास में काफी बेहतर काम होगा, क्योंकि जनता ने विकास के लिए ट्रिपल इंजन की सरकार को चुना है। उन्होंने बताया कि आज लायंस क्लब दिव्य ने नवनिर्वाचित चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप और उनके पति गौरव स्वरूप को आवास पर पहुंचकर दी बधाई। क्लब प्रेजीडेंट सुनील जैन, श्रवण गर्ग, गिरीश अग्रवाल, आशुतोष स्वरूप बंसल, अंकित बिन्दल, रजनीश अग्रवाल, जेके जैन, दीपक शर्मा, अजय गर्ग, सुलेख मित्तल, सत्यप्रकाश गोयल और संदीप सिंघल मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

सोमवार विशेष : पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻 🕉️ *~ वैदिक पंचांग ~* 🕉️ 🌤️ *दिनांक - 18 अगस्त 2025* 🌤️ *दिन - सोमवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2082 (गुजरात-महाराष्ट्र...