मुजफ्फरनगर । रोटरी इंटरनेशनल के मंडल ३१०० मे मुजज़फरनगर के रोटरी क्लब मुजज़फरनगर सखी को मंडल के प्रथम महिला क्लब के लिए मानयता प्रदान की गई जिसमे क्लब के अध्यक्ष पद पर श्रीमति अर्चना बंसल एवं सचिव पद पर श्रीमति डॉ रुचि शर्मा तथा कोष।ध्यक्ष शिवानी अरोरा को मनोनीत किया गया है, ये जानकारी रोटरी मंडल ३१०० मे सहायक मंडलाध्यक्ष रो अनिल प्रकाश बंसल ने दी, उन्होंने बताया आगामी माह मे क्लब अधिष्ठापन के साथ साथ समाज सेवा के अनेक कार्यकरम भी आयोजित करेगा।
सहायक मण्डल अध्यक्ष ने बताया कि मण्डल ३१०० के मुज़फरनगर जिले मे प्रथम महिला क्लब की प्रेरणा रोटरी इंटरनेशनल मण्डल ३१०० के मंडलाध्यक्ष रो० दिनेश शर्मा एवम रो इंटरनेशनल अध्यक्षा रो० जेनिफर जोन्स जी के द्वारा मिली,मण्डल अध्यक्ष ने बताया यह क्लब मण्डल के १०० क्लब मे एकमातृ महिला क्लब है, जिसे जिसमे जिले की प्रभुध महिलाएं सदस्य है, क्लब अध्यक्ष रो ० अर्चना बंसल ने बताया कि क्लब समाज सेवा के नये कीर्तिमान स्थापित करेगा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें