रविवार, 9 अप्रैल 2023

दर्दनाक सड़क हादसे में बुढ़ाना के अधिवक्ता दंपति की मौत


सहारनपुर/देवबंद। स्टेट हाईवे पर दर्दनाक सड़क दुर्घटना में पति-पत्नी की मौत हो गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दंपति के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, दुर्घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। 

जानकारी के अनुसार शनिवार की देर रात्रि जनपद मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना कस्बा निवासी मनोज सिंघल (50) पुत्र घनश्याम दास शनिवार की देर रात्रि पत्नी अंजू सिंघल (45) के साथ अपनी एक्सयूवी कार द्वारा देहरादून स्थित अपने भाई की ससुराल जा रहे थे। जब वह सहारनपुर-मुजफ्फरनगर स्टेट हाईवे पर स्थित गांव साखन खुर्द के समीप पहुंचे तो इसी दौरान उनकी गाड़ी का टायर फटने से कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे डिवाइडर को तोड़ते हुए सामने से आ रहे ट्रक से जा टकराई। हादसा इतना भयानक था कि कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे में मनोज सिंघल व उनकी पत्नी अंजू सिंघल की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। 

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...