रविवार, 23 अप्रैल 2023

पारुल अचिंत मित्तल के चुनाव कार्यालय का भव्य उद्घाटन


मुजफ्फरनगर । नगर पालिका के वार्ड नंबर 36 से भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी पारुल अचिंत मित्तल के चुनाव कार्यालय का भव्य उद्घाटन हुआ। इस मौके पर श्री श्याम परिवार सुखी परिवार सेवा समिति द्वारा पारुल मित्तल को अपना पूर्ण समर्थन दिया गया। जिसमें समिति के प्रधान मनीष अग्रवाल, अचीन सागर गर्ग  व अरविंद बंसल आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान पूर्व सांसद सोहनवीर सिंह, पूर्व विधायक अशोक कंसल, गौरव स्वरूप, नई मंडी मंडल अध्यक्ष राजेश पाराशर, जिला महामंत्री विनीत कात्यान, पूर्व सभासद विपुल भटनागर, पूर्व सभासद विकास गुप्ता एवं जितेंद्र कुच्छल आदि मौजूद रहे। 

पूर्व सांसद सोहनवीर सिंह ने कहा कि भाजपा के नेतृत्व में केंद्र और प्रदेश की सरकार जिस तरह से विकास के लिए कार्य किए हैं उसी तरह से जिले में और शहर में विकास कार्य को आगे बढ़ाने के लिए पार्टी के प्रत्याशियों को आगे आना होगा। उन्होंने कहा कि भाजपा की जीत के साथ शहर में विकास के नए आयाम शुरू होंगे। उन्होंने आशा जताई कि शहर को भ्रष्टाचार मुक्त व्यवस्था देने में पार्टी के चेयरमैन और सभासद प्रत्याशी मिलकर काम करेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...