मुजफ्फरनगर । एसटीएफ मेरठ के निरीक्षक प्रशान्त कपिल के विरुद्ध गिरफ्तारी वारंट व 350 के तहत कार्यवाही की गई है। प्रशान्त कपिल के कोर्ट में बार बार तलब करने के बावजूद उपस्थित नहीं हुए।
गत2014 में थाना चरथावल इलाके में बस के चालक की गोली मारकर हत्या कर यात्रियों से लूटपाट के मामले में गवाही के लिए उपस्थित न होने पर एडीज 7 शक्ति सिंह ने एसटीएफ मेरठ के निरीक्षक परशान्त कपिल के विरुद्ध धारा 350 के तहत मिसलेनियस मामला दर्ज कर उसे गियाफ्तार कर कोर्ट में आगामी 17अप्रैल को पेश करने के आदेश थाना परभारी चरथावल को दिए हैं कोर्ट ने उसका वेतन भी रोके जाने के आदेश दिए हैं।
बतादें की इलाहाबाद हाई कोर्ट ने इस मामले को त्वरित निस्तारण के आदेश देरखे हैं लेकिन निरीक्षक परशान्त कपिल गवाही के लिए बार बार बुलाने पर भी उपस्थित नही हो रहे हैं। कोर्ट ने एसपी एस एफ टी मेरठ को भी कार्यवाही के लिएलिखा गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें