मुजफ्फरनगर। रोटरी क्लब विशाल की पारिवारिक सभा को आज एक अनोखे रूप में मनाया गया।
आज मंगलम गोल्ड में आयोजित रोटरी क्लब की विशेष पारिवारिक सभा में वेस्ट मैटेरियल से उपयोगी वस्तु बनाने और वेजिटेबल ज्वैलरी बनाने का आयोजन किया गया, जिसमे सदाश्याओ ने बढ़चढ़ कर भाग लिया।
वेस्ट मैटेरियल से उपयोगी चीजे बनाने में श्रीमती मुक्ता वर्मा, अनुपमा सिंघल, अर्चना बंसल, मणि प्रभा जैन, रीनू गुप्ता, पूनम गुप्ता, सुधा गुप्ता, नीना गोयल, सुधा कुच्छ्ल, प्रीति नारंग और वेजिटेबल ज्वैलरी में गजल, सुधा गुप्ता, रीनू गुप्ता देवबंद से, 12 वर्षीय कुमारी लब्धि जैन ने हिस्सा लिया।
सभी की वस्तुएं एक से बढ़कर एक थी, फर्स्ट सेकंड जज कर पाना मुश्किल हो रहा था, इसलिए जजों ने सभी को प्रथम घोषित किया। क्लब अध्यक्ष रो पवन कुमार गोयल ने सभी को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
क्लब सचिव मनोज गर्ग ने सभी का आभार जताया।
रोटरी विशाल द्वारा चलाए गए अभियान के अंतर्गत कार्यक्रम में सभी ने शपथ ली की आज के बाद खाने की थाली में उतना ही अन्न लेंगे जितनी आवश्यकता होगी झूठा बिलकुल नहीं छोड़ेंगे, साथ ही साथ हाथ उठाकर ये भी प्रण लिया कि पानी की भी वेस्टेज नही करेंगे।
कार्यक्रम चेयरमैन सीए संजय संगल, प्रियंका संगल और प्रवीण जैन सीमा जैन ने इस अवसर विभिन्न गेम करवाकर प्रतिभागियों को रानी गोयल और परीणा गर्ग से पुरस्कृत कराया।
इस अवसर पर रो0 शरद रीनू जैन, सी ए पवन रेखा गोयल,कमल नीना गोयल, अजय डिंपल गुप्ता, आनंद मीना बंसल, संजय अलका कर्णवाल, सुरेश चंद, प्रमोद साधना गर्ग, योगेंद्र प्रीति नारंग, अमरीश सिंघल, प्रगेश मीनू गौतम, नीरज एडवोकेट, सुगंध आशा जैन, देवेंद्र अनुपमा सिंघल, सुशील शर्मा, बिजेंद्र अग्रवाल, अनुराग प्रियंका बंसल, सी ए संजय तायल, राजेश संगीता शरण, मधुसूदन अर्चना बंसल पीयूष इलेक्ट्रॉनिक्स, आलोक जैन, सीए विपिन अपर्णा कुछ्ल, रजनीश शशि गुप्ता, राकेश दीपा गुप्ता, योगेंद्र मित्तल, सी ए अजय अग्रवाल, अनिल तायल, अवधेश वर्मा, मनोज अंजलि कुमार, महेंद्र पूर्णिमा कांबोज, प्रवीण सिंघल, अशोक शर्मा, डा अनिल सुधा गुप्ता, सी ए राजेश मनी प्रभा जैन, रविंद्र गर्ग, संजय जैन अरुणा कोयले वाले, उपेंद्र नीता बंसल आदि सदस्य व सदाश्याओ का भरपूर सहयोग रहा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें