मुजफ्फरनगर। कैटवॉक और इनाम में तो हिस्सा नहीं मिला, लेकिन शहर के भाजपा कार्यालय के पास एक गोवंश ने तड़प कर दम तोड़ दिया।
प्रदेश सरकार द्वारा जारी तमाम हिदायतों और गत दिवस नोडल अधिकारी के भ्रमण व आवारा पशुओं को लेकर नाराजगी जताए जाने के बावजूद प्रदेश के राज्य मंत्री के निवास से कुछ दूरी पर स्थित भारतीय जनता पार्टी कार्यालय के पास ही एक गोवंश ने तड़प तड़प कर दम तोड़ दिया। खास बात यह है कि 2 दिन तक शहर में पशुओं के नाम पर बड़ा मेला आयोजित किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में पशुओं ने भाग लिया और वहां बड़े इनाम इकराम भी बांटे गए। खास बात यह भी है कि देश के प्रसिद्ध राज्य मंत्री भी इसी जिले के हैं। शासन ने 31 मार्च तक आवारा पशुओं को सड़कों से हटाने के निर्देश दिए थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें