गुरुवार, 27 अप्रैल 2023

मुजफ्फरनगर जानसठ नगर पंचायत में भाजपा प्रत्याशी परविंदर भड़ाना के लिए अपनों की नाराजगी बनेगी मुसीबत

 


मुजफ्फरनगर। जानसठ नगर पंचायत चुनाव में इस बार भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी को जहां अपने ही पार्टी के बागी उम्मीदवार से जबरदस्त चुनौती का सामना करना पड़ रहा है, वहीं उनके मुकाबले भाजपा के टिकटारथी रहे रजनीश सैनी उर्फ मोनी की स्थिति काफी मजबूत बताई जा रही है। उन्हें आबिद से कडी चुनौती मिल रही है। इस चुनाव में एक अन्य प्रत्याशी शाह नजर बड़ा गुल खिलाने की स्थिति में नजर आ रहे हैं। 

जानसठ नगर पंचायत में पूर्व चेयरमैन परविंदर भड़ाना इस बार बुरी तरह फंसे हुए नजर आ रहे हैं। भडाना की टिकट का विरोध पूर्व चेयरमैन यनेश तंवर तथा रजनीश सैनी उर्फ मोनी समेत कई नेता पहले ही कर रहे थे। रजनीश सैनी उर्फ मोनी को टिकट दिलाने के लिए भाजपा के कई बड़े नेताओं ने पूरे जोर लगाए लेकिन बताया जाता है कि जुगाड़ बाजी के चलते परविंद्र भडाना टिकट ले आए। इसके बाद से लगातार भाजपा का एक बड़ा वर्ग उनका विरोध कर रहा है। इनमें पूर्व चेयरमैन यनेश तंवर भी शामिल हैं। इनका पूरा समर्थन रजनीश सैनी उर्फ मोनी को है। जिसके चलते कस्बे में भाजपा की पूरी ताकत बिखर गई है। भाजपा के इन दोनों नेताओं के बागी होने के बाद जब निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में रजनीश सैनी उर्फ मोनी ने भड़ाना को सीधी चुनौती दी है। ऐसे में अगर भाजपा समर्थक रजनीश के साथ जुड़ते हैं तो सीधे मुकाबले की स्थिति बन जाती है। दूसरी और शाहनजर बड़ी भूमिका निभाने की स्थिति में नजर आ रहे हैं। इलाके के असरदार नेता अब्बास अली खां व शियाओं का समर्थन उन्हें मजबूत बना रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...