शनिवार, 8 अप्रैल 2023

सीएनजी और पीएनजी आज से ससती


नई दिल्ली। सीएनजी पांच रुपये सस्ती कर दी गई है। नए रेट रविवार सुबह से लागू हो जाएंगे।  दिल्ली में सीएनजी की कीमत अब 79.56 रुपये से घटकर 73.59 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है। घरेलू रसोई में पाई जाने वाली गैस (पीएनजी) की दरों को दिल्ली में 53.59 रुपये प्रति घन मीटर से घटाकर 48.59 रुपये प्रति मानक क्यूबिक मीटर कर दिया गया है। गाजियाबाद और ग्रेटर नोएडा में आईजीएल की सीएनजी का रेट अभी तक 82.12 रुपये प्रति किलो था, जो अब घटकर रविवार सुबह से 77.20 रुपए हो जाएगा। वहीं नोएडा में अब 81.17 रुपये की जगह सीएनजी 77.20 रुपए किलो मिलेगी। गुरुग्राम में भी अब 87.89 से घटकर 82.62 रुपये प्रति किलो सीएनजी मिलेगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...