नई दिल्ली। जाने माने फिल्म कलाकार सतीश कौशिक की होली की खुशियां पूरे जोश से मनाने के बाद कल देर रात दुखद मौत हो गई। अचानक इस तरह से उनके जाने से सिर्फ फिल्म जगत ही नहीं बल्कि उनके करोड़ों फैन्स भी बेहद दुखी हैं। देर रात उनकी मौत के बाद गुरुवार सुबह उनके शव का पोस्टमार्टम दिल्ली के दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल में हुआ।
सतीश कौशिक के मैनेजर ने कहा कि बुधवार सुबह 10:00 बजे होली मनाने के लिए वह दिल्ली के द्वारका सेक्टर 23 पुष्पांजलि में आए थे। होली सेलिब्रेशन के बाद वह पुष्पांजलि में ही रुके थे। रात करीब 12:10 पर उन्होंने अपने मैनेजर को बुलाया और बताया कि उन्हें छाती में दर्द हो रहा है। वह तुरंत उन्हें फोर्टिस अस्पताल ले गए जहां गेट पर ही उन्होंने दम तोड़ दिया था। इसके बाद परिजनों ने कापसहेड़ा थाने की पुलिस को सूचना दी। पुलिस उनके शव को डीडीयू अस्पताल में लेकर आई और पोस्टमार्टम कराया।
पुलिस के साथ आए उनके सहयोगियों ने बताया कि दिल का दौरा पड़ने के कारण पुलिस पोस्टमार्टम करा रही है। पुलिस यह जानने के लिए पोस्टमार्टम करा रही है कि उनके साथ कोई गलत काम तो नहीं हुआ। हालांकि पोस्टमार्टम में चोट का कोई निशान नहीं मिला है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें