शुक्रवार, 10 मार्च 2023

प्रेम प्रसंग के चलते प्रेमी युगल ने खाया जहर, उपचार के दौरान मौत

 




मुजफ्फरनगर स्थित बुढ़ाना क्षेत्र के गांव में रिश्ते की मामी और उसके भांजे ने 15 मिनट के अंतराल पर जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। दोनों की उपचार के दौरान मौत हो गई। दोनों के बीच प्रेम-प्रसंग बताया गया है, जिसका परिजन विरोध कर रहे थे। दोनों को कई बार समझाने का प्रयास भी किया गया, लेकिन वह नहीं माने। 

चरथावल थाना क्षेत्र के गांव निवासी युवक क्षेत्र के गांव में होली पर अपने मामा की ससुराल आया हुआ था। त्योहार के बाद भी वह अपने घर नहीं लौटा। शुक्रवार को पहले युवक ने घर में रखे जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। परिजन उसके लेकर निजी अस्पताल पहुंचे। कुछ देर बाद ही उसके मामा की साली ने भी जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। 

दिनभर दोनों का उपचार चलता रहा। देर शाम दोनों की उपचार के दौरान मौत हो गई। दोनों के बीच प्रेम-प्रसंग बताया गया है और दोनों शादी की जिद पर अड़े थे, जबकि परिजन दोनों को समझा रहे थे। 

नायब तहसीलदार बुढ़ाना बृजेश सिंह, कोतवाली प्रभारी बृजेश कुमार शर्मा अस्पताल पहुंचे और परिजनों से मामले की जानकारी ली। दोनों के परिजनों ने किसी भी कार्रवाई से इनकार कर दिया। पुलिस ने दोनों मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं। एसपी देहात अतुल कुमार श्रीवास्तव का कहना है कि युवक-युवती की मौत हुई है। परिजनों ने कार्रवाई से इनकार किया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...