मंगलवार, 28 मार्च 2023

थाने से गायब हो गई क्राइम फाइल, पुलिसकर्मी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज


 मुजफ्फरनगर । थाना सिविल लाइन के पुलिस कर्मी द्वारा थाने की अपराध संबंधी फाइलें गायब होने के मामले में पुलिसकर्मी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करायी है। 

थाना सिविल लाइन में पुलिस कार्यालय की अपराध पटल प्रभारी कविता यादव ने धारा 409 के तहत मुकदमा दर्ज कराते हुए आरोप लगाया है कि एसएसपी कार्यालय में तैनात उपनिरीक्षक बाबू राजकुमार शर्मा के पास अपराध शीर्षक पटेल का चार्ज था। उन्होंने बताया कि 1 फरवरी को चार्ज उन्हें सौंप दिया गया था। बताया कि विगत 16 फरवरी को एडीजी जोन मेरठ राजीव सब्बरवाल ने पुलिस कार्यालय का वार्षिक निरीक्षण किया था। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अपराध शीर्षक की पत्रावली तलब की थी, लेकिन चार्ज के दौरान सब इंस्पेक्टर बाबू राजकुमार शर्मा ने उन्हें पत्रावली हैंडोवर नहीं की। कविता यादव का आरोप है कि उन्हें अभी तक पत्रावलियां नहीं सौंपी गई। इस मामले में कविता यादव ने आईपीसी की धारा-409 के तहत पुलिस कार्यालय के बाबू सबइंस्पेक्टर राजकुमार शर्मा के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...