मुजफ्फरनगर। रंगों के पर्व होली पर इंटरनेशनल गुडविल सोसायटी की ओर से भव्य पुष्प प्रदर्शनी का आयोजन रविवार 5 मार्च को किया जाएगा।
सोसायटी के अध्यक्ष सुरेंद्र अग्रवाल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि प्रतिवर्ष की तरह इस बार भी भव्य पुष्प प्रदर्शनी का आयोजन एसडी पब्लिक स्कूल निकट रोडवेज पर किया जा रहा है। इस आयोजन में विभिन्न प्रकार के सुंदर पुष्पों को प्रदर्शित किया जाएगा। शहर की तमाम संस्थाएं तथा अन्य व्यक्तिगत पुष्प प्रेमी अपने-अपने पुष्प इस प्रदर्शनी में प्रदर्शित करेंगे। आयोजन की तैयारी में होतीलाल शर्मा व प्रो अशोक जैन समेत तमाम सदस्य लगे हैं। प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा। प्रदर्शनी सुबह 11 बजे से तीन बजे तक चलेगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें