मेरठ करनाल हाईवे पर पोहल्ली के पास हुए हादसे में आवारा पशु की चपेट में आकर सिपाही संजीव शर्मा की मौत से परीवार सदमे में है। संजुव बुलेट बाइक पर सवार होकर भूनी से लिसाड़ी गेट थाना जा रहा था।
सप्ताह भर पहले सरूरपुर थाने से लिसाड़ीगेट उनका ट्रांसफर हुआ था। सिपाही संजीव शर्मा अलीगढ़ के रहने वाले थे। उनके पिता रामनिवास भी यूपी पुलिस में बतौर सीओ तैनात थे।
अपने पिता की मौत के बाद मृतक आश्रित कोटे से भर्ती हुए थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें