मुज़फ्फरनगर । घण्टो की मश्क्कत के बाद युवक का शव बरामद किया गया।
कोतवाली पुलिस टीम व गोताखोरों की मदद से काली नदी में डूबे युवक को बाहर निकाला गया।
काली नदी में डूबने से पिन्ना निवासी युवक मोहित मलिक की मौत हो गई।
मृतक युवक की जेब से एक मोबाइल कुछ पैसे व एक जिंदा कारतूस मिला है।
बताया जा रहा है कि मोहित मलिक शहर कोतवाली में हिस्ट्रीशीटर के रूप में नामित है।
चेकिंग के दौरान गिरफ्तारी के डर से पुलिस से बचने के लिए मोहित मलिक अपने साथी सहित काली नदी में कूद गया। साथी को तो 70 वर्षीय वृद्ध ने तत्परता दिखाते हुए बचा लिया था परन्तु हिस्ट्रीशीटर मोहित मलिक अपनी जान गंवा बैठा।
पुलिस ने शव को भेजा पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें