शुक्रवार, 3 मार्च 2023

श्री राम गु्रप आफ काॅलेजेज, मुजफ्फरनगर में मनाया गया अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस


 मुजफ्फरनगर। श्री राम गु्रप आफ काॅलेजेज, मुजफ्फरनगर में ‘अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस’ के अवसर पर, जो कि 8 मार्च को मानाया जाता है, ‘अन्तर्राष्ट्रीय महिला सप्ताह’ मानाया जा रहा है, जिसका उद्घाटन 3 मार्च 2023 को किया गया। सप्ताह के प्रथम दिवस में सफल महिला एन्टरप्रिन्योरर कु0 अनुभी खण्डेलवाल का एक मोटिवेशनल सैशन काॅलेज की सभी शिक्षिकाओं के लिये आयोजित कराया गया जिसमें कु0 अनुभी खण्डेलवाल द्वारा महिलाओं के लिये कुछ बिन्दुओं पर चर्चा की गई।

 कु0 अनुभी खण्डेलवशल ‘टैराफैक टैक्नोलाॅजी प्रा0 लि0 की संस्थापिका हैं। यह कम्पनी डिजिटल आटोमेशन उत्पादों की मैनुफैक्चरिंग से सम्बन्ध रखती है। कु0 अनुभी खण्डेलवाल एक डिजिटल आटोमेशन विशेषज्ञ हैं एवं इण्डस्ट्री 4.0 विशेषज्ञ भी हैं। उन्होंने विस्तार से अपनी कम्पनी के विषय में जानकारी दी। उन्होंने काॅलेज की शिक्षिकाओं के द्वारा पूछे जाने पर अपने जीवन के अब तक के सफर के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने बताया कि उन्होंने बोर्डिंग में रहकर शिक्षा ग्रहण की एवं उन्हें स्पोट्र्स का भी बहुत शौक रहा है। उन्होंने बताया कि उनके जीवन को सफल एवं उन्हें एक एन्टरप्रिन्योरर बनाने में उनके माता पिता की अहम भूमिका रही है तथा माता पिता ने उन्हें बचपन से ही श्रम करना एवं अपने लक्ष्य पर डटे रहना सिखाया है। वे इंजीनियरिंग की पढ़ाई के उपरान्त विदेश चली गईं जहां उन्होंने सीमेन्स कम्पनी में 10 साल का अनुभव प्राप्त किया। उसके बाद उन्होंने भारत आकर अर्जित ज्ञान से अपना स्टार्टअप ‘टैराफैक टैक्नोलाॅजीज’ के नाम से स्थापित किया। उन्होंने अपने जीवन में आयी सभी विघ्नों के बारे में और उन्हें किस प्रकार पार किया गया उसके बारे में बताया और कैसे महिलाओं को हर मुसीबत का समाना करने के गुर दिये।

 उनके द्वारा महिलओं के जीवन को किस प्रकार शुरू से क्रमबद्ध एवं लक्ष्यबद्ध रहना आवश्यक है इस पर जोर दिया। इस प्रकार उन्होंने स्टार्टअप प्रारम्भ करने के पेचीदा तरीकों पर भी जोर दिया। छात्राओं को स्टार्टअप की दुनिया में कदम रखने हेतु पे्ररित किया। 

 काॅलेज द्वारा आने वाले सप्ताह में इसी प्रकार के अन्य कार्यक्रम आयोजित कर महिला दिवस मनाया जायेगा। 

 इस अवसर पर संस्थान के निदेशक डाॅ0 आलोक गुप्ता ने महिला शिक्षकगण को बधाई दी एवं उन्हें भविष्य में आगे बढ़ने के लिये प्रेरित किया। इलैक्ट्राॅनिक्स एण्ड कम्युनिकेशन इंजी0 विभाग की विभागाध्यक्ष इं0 कनुप्रिया सभी शिक्षिकाओं को शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम में इलैक्ट्राॅनिकस एवं कम्युनिकेशन इंजी0 विभाग के शिक्षकगण अमित कुमार, अमित कुमार गुप्ता, इं0 इन्दु चैहान व एवं गगन तायल एवं कम्प्यूटर साइंस एण्ड इंजी0 विभाग के विभागाध्यक्ष इं0 आशीष चैहान उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...