मुजफ्फरनगर । कृषि उत्पादन मन्डी स्थल सचिव सुरेंद्र शर्मा के कार्यालय पर मन्डी सभापति अनुप कुमार श्रीवास्तव को मन्डी स्थल पर होने वाली परेशानियों से अवगत कराया गया कि मुख्यत सड़कों की स्थिति काफी समय से खराब है जिसमें सभी सड़कों का निर्माण होना चाहिए वह सफाई व्यवस्था अच्छी तरह से नहीं हो रही है वाटर कूलर व हैंडपंपों का रिपेयर होने चाहिए जगह जगह पानी की लिकेज व टूटी हुई वह बदलवाई जाए दिल मन्डी व तिकोनी मन्डी की सफाई व्यवस्था अच्छी तरह से करवाई जाए व चुनाव प्रक्रिया से मन्डी स्थल को बाहर रखा जाए इसमें मुख्यत संजय मिश्रा श्याम सिंह सैनी मनीष चौधरी अनुज बसंल रवि दिनेश राठी आदि मौजूद रहे
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें