मुजफ्फरनगर । हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री गणपति खाटू श्याम मंदिर में फाल्गुन महोत्सव बड़े धूमधाम के साथ मनाया जाएगा। चार दिवसीय फाल्गुन महोत्सव का आरंभ 1 मार्च को चंग धमाल के साथ गायक महेश परमार द्वारा केसर चंदन की होली खेली जाएगी। 2 मार्च को मेहंदी उत्सव मंदिर प्रांगण में आयोजित किया जाएगा। एकादशी महोत्सव के दौरान बाबा श्याम की भव्य निशान यात्रा शिव चौक से प्रारंभ होकर शहर के विभिन्न मार्गो से होती हुई मंदिर प्रांगण में आकर समाप्त होगी। निशान यात्रा के दौरान बाबा श्री खाटू श्याम स्वर्ण रथ पर सवार होकर अपने भक्तों को दर्शन देंगे। शाम को 7:00 बजे बाबा का जागरण ब्रजरस अनुरागी साध्वी पूर्णिमा ( पूनम दीदी) भजन गायक नरेंद्र कौशिक द्वारा किया जाएगा जिसके साथ साथ स्थानीय भजन गायकों द्वारा भी बाबा को रिझाया जाएगा। यह जागरण मंगला आरती तक चलेगा। 4 मार्च को बधाई उत्सव के समापन के साथ-साथ भंडारे का भी आयोजन किया जाएगा। इस दौरान मंदिर के संस्थापक संरक्षक, प्रसिद्ध उद्योगपति एवं समाजसेवी भीमसेन कंसल, मंदिर के प्रधान अशोक गर्ग, अनिल गोयल, चाचा जेपी, कैलाश चंद ज्ञानी सोमप्रकाश कुशल, अमरीश सिंघल, विजेंद्र सिंह रानो, विकास अग्रवाल रजत राठी, नीरज गोयल, शशांक राणा, अमित गोयल, अमित गुप्ता नवनीत गुप्ता, रजत गोयल, नवीन अग्रवाल, प्रतीक कंसल, शुभम तायल, अंकित अग्रवाल, अग्रिम सिंघल एवं समस्त सदस्य श्री गणपति खाटू श्याम मंदिर परिवार के उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें