रविवार, 26 मार्च 2023

मुजफ्फरनगर प्रेमी युगल की वापसी को हुई पंचायत में भिड़े दोनों पक्ष

 


मुजफ्फरनगर। मोहल्ला जनकपुरी में युवती को बहला-फुसलाकर ले जाने के मामले में शनिवार को दोनों पक्षों की पंचायत हुई। विवाद बढ़ने पर दोनों पक्षों में मारपीट हो गई। पुलिस ने पहुंच कर मामला संभाला। पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लिया है। क्षेत्र में पुलिस को तैनात किया है।

थाना सिविल लाइन क्षेत्र के मोहल्ला जनकपुरी में रहने वाला एक प्रेमी युगल करीब एक माह पहले घर से चला गया था। युवती पक्ष ने युवक विनय और उसके परिचितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। युवती अभी तक बरामद नहीं हो पाई। बताया गया कि युवती के परिजनों ने युवक पक्ष के लोगों से बेटी को वापस दिलाने के बारे में बातचीत की थी।

रविवार सुबह दोनों पक्ष के लोग मोहल्ले में बैठ कर पंचायत कर रहे थे। आरोप हैं कि पंचायत में युवक पक्ष के एक व्यक्ति ने गलत टिप्पणी कर दी, जिससे बात बिगड़ गई। विवाद बढ़ने पर मामला मारपीट तक पहुंच गया। इससे वहां हंगामा हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामला संभाला। दोनों पक्षों को शांत रहने और कार्रवाई की चेतावनी भी दी। पुलिस ने एक नाबालिग सहित दो लोगों को हिरासत में ले लिया। बाद में नाबालिग को छोड़ दिया। दूसरे आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जा रही हैं। युवती के परिजनों ने एक सिपाही पर अभद्रता करने का आरोप लगाया। हंगामा भी किया और बेटी को बरामद करने की मांग की।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...