सोमवार, 6 मार्च 2023

श्री सालासर बालाजी धाम के सेवादारों द्वारा फाल्गुन पूर्णिमा पर निकाली गई मनोकामना पूर्ण ध्वजा यात्रा



मुजफ्फरनगर । पचेंडा रोड स्थित मनोकामना पूर्ण पावन धाम श्री सालासर बालाजी धाम के सेवादारों द्वारा फाल्गुन पूर्णिमा पर मनोकामना पूर्ण ध्वजा यात्रा प्रातः 7:30 बजे से शामली रोड स्थित हनुमान मंदिर से श्री सालासर बालाजी धाम तक पैदल चलकर निकाली गई। यह जानकारी देते हुए श्री सालासर बालाजी धाम के सेवादार राजीव बंसल ने बताया कि सेवादारों द्वारा विगत वर्षों से प्रत्येक माह की पूर्णिमा पर मनोकामना पूर्ण ध्वजा यात्रा का आयोजन होता रहता है जिसमें सेवादारों द्वारा श्री बालाजी महाराज से अपनी अपनी मनोकामना पूर्ति व विश्व शांति हेतु कामना की जाती है। आज फाल्गुन पूर्णिमा पर मनोकामना पूर्ण ध्वजा यात्रा श्री हनुमान चालीसा पाठ व जय श्री राम ,जय श्री बालाजी के जयकारे लगाकर पैदल निकाली गई। जो हनुमान चौक से शुरू होकर भगत सिंह रोड, शिव चौक, झांसी रानी, टाउन हॉल रोड, श्री बालाजी चौक ,मालवीय चौक ,गांधी कॉलोनी रेलवे पुल से पचेंडा रोड होते हुए श्री सालासर बालाजी धाम पहुंची जहां सभी सेवादार द्वारा अपनी-अपनी ध्वज पताका श्री बालाजी महाराज को अर्पित की तदुपरांत श्री बालाजी महाराज को भोग लगाकर प्रसाद ग्रहण किया। मनोकामना पूर्ण ध्वजा यात्रा में श्री बालाजी धाम के सेवादार दिनेश कुमार ,हिमांशु गर्ग,नीरज बंसल,अंकित बंसल ,विपुल गर्ग ,अजय मित्तल ,संदीप गुप्ता,हर्षित तायल ,वरुण गर्ग

राहुल कुमार ,विकास गोयल ,अर्पित अरोरा,संजय चोपडा,दीपान्शु शर्मा नबलू,अतुल जैन,अभिषेक राठी,अमन शर्मा,शिवम शर्मा

,राहुल शर्मा,मोहित कुमार आदि सेवादार शामिल रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...