सोमवार, 27 मार्च 2023

डॉ एमके तनेजा को दिल्ली सरकार ने किया सम्मानित


नई दिल्ली। दिल्ली प्रदेश आई.एम.ए. (डी.एम.ए.) के वार्षिक अधिवेशन एवं पुरस्कार समारोह जो दरियागंज दिल्ली के चिकित्सक भवन में सम्पन्न हुआ, में डॉ० तनेजा को वरिष्ठ नागरिकों के बहरापन बचाव एवं निवारण के लिये विशिष्ट सम्मान से दिल्ली प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री  सौरभ भारद्वाज के कर कमलों द्वारा सम्मानित किया गया।

ज्ञात रहे डॉ. एम.के. तनेजा (MBBS, MS (ENT) M.A. (Yoga) & Ph.D. भ्रामरी प्रणायाम द्वारा गत 40 वर्षों से निरन्तर समाज के लिये कार्य किया जा रहा है। डॉ. तनेजा ने अब तक 400 से अधिक निःशुल्क शिविर लगाये है तथा 1000 से अधिक रोगियों का निःशुल्क ऑपरेशन भी किया है। डॉ. तनेजा को कान के रोगों के सफल ऑपरेशन के लिये विश्व में जाना जाता है। काक्लियर इम्प्लांट सहित उनकी विधि MINIMUM ACCESS MASTOIDECTOMY जो निशानरहित ऑपरेशन है विशेष है। डॉ तनेजा ने कान का पर्दा लगाकर अब तक 2000 से अधिक युवाओं जिनका पुलिस या फौज में चिकित्सीय अयोग्य (Unfit) करार दिया गया था सफल ऑपरेशन द्वारा नौकरी प्राप्त करवायी है। डॉ. तनेजा नाक, कान, गला रोग विशेषज्ञों के राष्ट्रीय अध्यक्ष, सार्क देशों के महासचिव, आयुष मंत्रालय के प्रशासनिक समिति के सदस्य और अब विश्व बहरापन बचाव एवं निवारण संघ ग्लोबल देअफनेस प्रिवेंशन एंड रेहबिलिटीशन सोसाइटी के महासचिव भी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...