रविवार, 26 मार्च 2023

मुजफ्फरनगर पुलिस ने किया हत्याकांड का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार

 


मुजफ्फरनगर। खतौली कोतवाली पुलिस ने गांव शाहपुर के कुलदीप उर्फ दीपक हत्याकांड का रविवार को खुलासा कर दिया। दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एसपी सिटी सत्य नारायण प्रजापत ने बताया कि मामूली मारपीट और 25 हजार के लेनदेन विवाद वारदात अंजाम दी गई थी। पुलिस ने आरोपियों से हत्या में प्रयुक्त हथौड़ा, पत्थर, चाकू, बाइक और मृतक का मोबाइल बरामद किया है।

पुलिस लाइन में एसपी सिटी ने बताया कि 10 मार्च की रात शाहपुर निवासी कुलदीप उर्फ दीपक लापता हुआ था। 12 मार्च की सुबह बिटौडे़ में उसका अधजला शव मिला था। इस मामले में शाहपुर निवासी गुलाब और उसके साथी भोपा के गांव बेलड़ा निवासी अभिषेक को पुलिस ने पकड़ा है। गुलाब ने पुलिस को बताया कि शादी के चलते उसने कुलदीप से 25 हजार रुपये उधार लिए थे। वह उस पर ब्याज सहित रकम लौटाने का तकादा कर रहा था।


इसके बाद 21 फरवरी को बाइक टकराने पर कुलदीप ने मारपीट कर दी थी। बेइज्जती महसूस होने पर उसने अभिषेक के साथ हत्या की साजिश रची। शादी की दावत देने के बहाने कुलदीप को गांव से बाहर बुुलाकर सभी ने बीयर पी। नशा होने पर कुलदीप के सिर पर हथौड़े और पत्थर से वार किया। इसके बाद गले पर चाकू से वार कर हत्या कर दी।

सुबूत मिटाने के उद्देश्य से गुलाब ने अपनी बाइक से पेट्रोल निकाल कर शव को बिटौड़े में रखकर जला दिया। एसपी ने बताया कि मृतक का मोबाइल बरामद कर लिया हैं। आरोपियों का चालान कर दिया गया। इस दौरान सीओ रवि शंकर, कोतवाली प्रभारी संजीव कुमार भी मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...