मुजफ्फरनगर । श्री श्याम परिवार सुखी परिवार समिति मुजफ्फरनगर द्वारा 28वा श्री श्याम वंदना रंग रंगीला फाल्गुन महोत्सव बड़ी धूमधाम से रामलीला भवन निकट कोतवाली नई मंडी मुज़फ्फरनगर में मनाया गया।
कीर्तन का शुभारंभ अरविंद बंसल( मिर्च वालो),मधुसूधन अग्रवाल पटाखे वालो ने विधिवत पूजा अर्चना कर किया। मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला,व्यापारी नेता संजय मित्तल ,ताजा रिपोर्ट डॉट कॉम के प्रबंध निदेशक अभिषेक वालिया, भजपा नेता सचिन सिंघल मौजूद रहे।
आज बाबा का अलौकिक श्रृंगार समिति के सदस्यों द्वारा किया गया जिसमे श्याम बाबा को ड्राई फ्रूट की माला से सजाया गया बाबा को छप्पन भोग लगाया गया एवं भंडारे प्रसाद का वितरण भी किया गया। अबकी बार समिति द्वारा दरबार भव्य लगवाया गया जिसे प्राचीन सभ्यता को दर्षाया गया।
समिति में से मनीष अग्रवाल ,संदीप गर्ग ,अचिन सागर गर्ग, जय भगवान बंसल, अनुज गर्ग, रिंकू गर्ग ,विकास अग्रवाल, रिंकू बंसल, राजकुमार जिंदल, अचिन जिंदल, दीपांशु गर्ग नरेंद्र गर्ग ,रचित सिंघल(मदन स्वीट्स),राजेन्द्र गुप्ता एवं युवा सदस्यों में श्रेय मित्तल
राघव मित्तल,अभिषेक अग्रवाल,अभिषेक तायल,शुभम गुप्ता,हर्षित अग्रवाल,अर्पित सिंगल,सावन,अनिल गर्ग,प्रिंस चावल,विपुल अग्रवाल,निक्की,गट्टू,अनुराग,अंशुल मित्तल,प्रदीप जैन,शिवम कश्यप,अनिकेत,लोकेश जी,अंकुर अग्रवाल,हर्ष गर्ग,कृष्णा गर्ग,मिथलेश मित्तल,पूनम चाहल,नीलम गर्ग,वैष्णवी मित्तल,अर्नित गर्ग,केशव गर्ग,वासु गर्ग आदि उपस्थित रहे।
श्री श्याम परिवार सुखी परिवार समिति ने सभी पत्रकार भाइयो का धन्यवाद किया जिन्होंने अपने सहयोग से एवं अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम को सफल बनाया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें