मुजफ्फरनगर। खतौली में मंगलवार रात एक दर्दनाक हादसा हो गया। बाइक पर सवार होकर गंगनहर पटरी से घर लौट रहे मेरठ के गांव सलावा निवासी अल्ला राजी (42) और उसके बेटे रिहान (20) की हादसे में मौत हो गई, जबकि तासमीन (38) पत्नी अल्ला राजी घायल है। अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी, जिससे यह हादसा हुआ। इस दौरान पीड़ित परिवार की पुलिस से नोकझोंक हुई और एक घंटे तक शव नहीं उठाने दिए। बाद में आश्वासन मिलने पर परिजन मान गए।
सरधना क्षेत्र के गांव सलावा निवासी अल्ला राजी अपने बेटे रिहान और पत्नी तासमीन के साथ बाइक पर रतनपुरी के गांव सठेडी में रहने वाले रिश्तेदार से मिलने आए थे। देर शाम वह नहर पटरी के रास्ते घर लौट रहे थे। गांव दूधली के पास अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। इस हादसे में अल्ला राजी व रिहान की मौत हो गई और तासमीन घायल हो गई। टक्कर मारने के बाद वाहन को लेकर चालक फरार हो गया। राहगीरों ने हादसे का पता चलने पर पुलिस को सूचना दी। घायल महिला ने राहगीरों की मदद से अपने परिजनों को सूचना दी। इसके बाद पीड़ित परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचे।
सीओ खतौली रविशंकर शर्मा, खतौली, रतनपुरी, मंसूरपुर थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और पुलिस ने शवों को उठाने की कोशिश की, लेकिन ग्रामीणों ने टक्कर मारने वाले वाहन को पकड़ने व मुआवजे की मांग कर शव नहीं उठाने दिए। इस दौरान उनकी पुलिस के साथ नोकझोंक भी हुई। करीब एक घंटे बाद पुलिस के समझाने व आश्वासन देने पर पीड़ित परिजन मान गए। इसके बाद पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें