मुजफ्फरनगर । बेटे के प्रेम विवाह की सजा पिता की हत्या कर दी गई।
मीरापुर इलाके में ग्राम गढ़ी रसूलपुर निवासी ओमकार पुत्र जिलेसिंह उम्र 60 वर्ष की रात करीब दस बजे घर पर गोली मारकर हत्या कर दी गई । बताया गया कि कुछ लोगों ने आवाज देकर उसे घर से बाहर बुलाया और तमन्चे से गोली मारकर मौके से फरार हो गये।
गोली लगते ही मृतक के परिजनों ने शोर मचा दिया, तो ग्रामीण घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े और घायल अवस्था में ओमकार को सीएचसी जानसठ में भर्ती कराया गया, जहां उसे चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक ओमकार के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। बताया जाता है कि उसके बेटे के प्रेम विवाह को लेकर रंजिश में यह हत्या की गई।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें