शुक्रवार, 10 मार्च 2023

श्रीराम कॉलेज के शारीरिक शिक्षा विभाग के बीपीईएस के छात्र ने जीती जूनियर बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता-2023

 


मुजफ्फरनगर। श्रीराम कालेज, मुजफ्फरनगर के शारीरिक शिक्षा विभाग के बीपीईएस के छात्र शोऐब अली ने यूपी बोडी बिल्डिंग चैम्पीयनशिप-2023 के अंतर्गत जूनियर बॉडी बिल्डिंग में 55 किग्रा भार वर्ग में कांस्य पदक जीतकर महाविद्यालय तथा जिले का नाम रोशन किया है। 

प्रतियोगिता के बारे में जानकारी देते हुये शाराीरिक शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि यह प्रतियोगिता मिस्टर यूपी बॉडी बिल्डिंग एंड फिटनेस एसोशिएसन के द्वारा हिन्दी भवन, गाजियाबाद में आयोजित की गई। इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जिले के लगभग 30 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। इस प्रतियोगिता में श्रीराम कॉलेज के बीपीईएस के छात्र शोएब अली ने अपना शानदान प्रदर्शन कर जूनियर बॉडी बिल्डिंग कैटेगरी में 55 किगा भार वर्ग में कांस्य पदक जीतकर महाविद्यालय तथा जिले का नाम रोशन किया है। 

महाविद्यालय आगमन पर छात्र का सम्मान किया गया तथा उन्हे प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर श्रीराम कॉलेज के निदेशक डा0 अशोक कुमार ने छात्र के शानदार प्रदर्शन पर बधाई देते हुए विजयी छात्र के उज्जवल भविष्य की कामना की ।

इस अवसर पर डॉ0 प्रेरणा मित्तल, प्राचार्या श्रीराम कॉलेज ने विजयी छात्र को यूपी बॉडी बिल्डिंग चैम्पियनशिप-2023 में कांस्य पदक जीतने पर बधाई देते हुए कहा कि यह हमारे लिए बहुत गर्व की बात है कि हमारे महाविद्यालय के विद्यार्थी सफलताओं के नित नये आयामों पर पहुॅच रहे है। उम्मीद है कि सफलता का यह सिलसिला आगामी प्रतियोगिताओं में भी जारी रहेगा।

श्रीराम कॉलेज के डीन एकेडमिक्स डा0 विनीत कुमार शर्मा ने इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए छात्र को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया तथा उसके उज्जवल भविष्य की कामना की गई।

इस अवसर पर शारीरिक शिक्षा विभाग के प्रवक्तागण भूपेन्द्र कुमार, डा0 अब्दुल अजीज खान, संदीप कुमार, अमरदीप, प्रशांत कुमार, विश्वदीप कौशिक आदि उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...