शनिवार, 4 मार्च 2023

मुजफ्फरनगर सम्राट इंटर कॉलेज का छात्र 12 वीं का प्रश्न-पत्र लेकर भागा, छोटू राम कॉलेज का मामला, पढ़ें क्या था कारण


मुजफ्फरनगर नया । चौधरी छोटूराम इंटर कॉलेज (जाट कॉलेज) से 12वीं का एक छात्र परीक्षा के बीच में ही प्रश्न-पत्र लेकर भाग खडा हुआ। छात्र की इस हरकत से कॉलेज सहित शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया। हालांकि कॉलेज प्रबंध तंत्र ने छात्र को दीवार फांदने से पहले ही धर दबोच लिया। मामले की सूचना मिलते ही डीआईओएस और सीओ सिटी तुरंत कॉलेज पहुंचे और मामले की पूरी जानकारी हासिल की।

शनिवार को यूपी बोर्ड परीक्षा का आखिरी दिन था। 10वीं की परीक्षा पहले ही समाप्त हो चुकी है, जबकि इंटरमीडिएट का आखिरी पेपर रसायन विज्ञान का होना बाकी था। सर्कुलर रोड स्थित चौधरी छोटूराम इंटर कॉलेज में सभी छात्र-छात्राओं के साथ सम्राट इंटर कॉलेज का एक छात्र भी अपना आखिरी पेपर देने पहुंचा था। 2 बजे शुरू हुई परीक्षा को अभी करीब एक घंटा ही हुआ था कि छात्र प्रश्न-पत्र लेकर कक्ष से भाग खड़ा हुआ। फैजान की इस हरकत से कॉलेज में हडकंप मच गया। कक्ष निरीक्षक से लेकर चपरासी उसके पीछे दौड पडे। इससे पहले कि आरोपी छात्र दीवार फांदकर रफू-चक्कर हो पाता, उससे पहले ही कॉलेज प्रबंधन ने उसे धर दबोच लिया। मामले की जानकारी तत्काल ही डीआईओएस समेत पुलिस को दी गई।

छात्र की इस हरकत के पीछे बेहद ही चौकाने वाला और हैरत भरा कारण सामने आया है। पूछताछ के दौरान छात्र ने बताया कि उसके परिवार में शादी है। भाई की बारात जा रही है, जिसमें उसे भी जाना था। लेकिन 3 घंटे की परीक्षा अवधि तक उसे कॉलेज से बाहर नहीं निकलने दिया जाता, इसलिए उसने उत्तर पुस्तिका को अपनी सीट पर ही छोड दिया और प्रश्न-पत्र लेकर भाग निकला, मगर वो पहले ही पकडा गया।

डीआईओएस गजेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए को बताया कि 'छात्र ने परीक्षा के बीच में ही भागने की कोशिश की थी, लेकिन उसे पकड़ लिया गया। पूछताछ में छात्र ने बताया कि उसे भाई की बारात में जाना था। इसलिए वो वहां से भागना चाहता था। छात्र के भविष्य को ध्यान में रखते हुए उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई। बल्कि उसे पूरी परीक्षा दिलाई गई।' वहीं सीओ सिटी आईपीएस अधिकारी आयुष विक्रम सिंह ने  को बताया कि 'छात्र के पेपर लेकर भागने की सूचना पर हम लोग मौके पर गए थे। इस संबंध में कॉलेज की तरफ से कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है।'

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...