मुजफ्फरनगर। छपार निवासी महिला ने उसके पति पर दहेज में ट्रैक्टर नहीं देने पर मायके में पहुंचकर तीन तलाक देने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने दहेज अधिनियम और तीन तलाक की धाराओं में महिला थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।
थाना छपार क्षेत्र निवासी शबाना की शादी हरिद्वार के थाना मंगलौर के गांव खेमपुर निवासी शाह आलम के साथ हुई थी। शादी में कई लाख रुपये खर्च किए गए। इसके बाद उसके परिवार में एक बेटे व बेटी ने जन्म लिया। आरोप है कि शादी के बाद से ही ससुराल वाले शबाना को कम दहेज का ताना देकर उसका उत्पीड़न करते थे।
आरोप है कि शाह आलम की पूर्व में भी पुरकाजी में शादी हुई थी और शबाना से शादी के समय इस तथ्य को छिपाया गया। पहली पत्नी को भी आरोपियों ने मारपीट कर घर से निकाल दिया था। आरोपी परिवार शादी के बाद से अतिरिक्त दहेज में ट्रैक्टर की मांग करते रहे है। पीड़िता के साथ सभी आरोपी आए दिन बहाने बनाकर मारपीट करते रहे है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें