मुजफ्फरनगर। देर रात सशस्त्र बदमाशों ने शराब ठेकों पर धावा बोल कर सेल्समैन से हजारों की नकदी लूट ली। लूट की घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। फिलहाल पुलिस ने अज्ञात लुटेरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
दरअसल योगेश कुमार निवासी पिलखनी बुलंदशहर ने बताया कि बरला बसेड़ा मार्ग पर उनका देसी और अंग्रेजी शराब का ठेका है। बताया कि देर रात बाइक पर सवार होकर आए अज्ञात हथियारबंद बदमाशों ने उनकी दुकान के सेल्समैन प्रवीण शर्मा और अंग्रेजी दुकान के सेल्समैन राकेश और दुकान के बराबर में स्थित नरेश त्यागी को हथियारों से आतंकित करते हुए हज़ारों रुपए की नकदी लूट ली।
योगेश ने बताया कि बदमाश किसी को घटना की जानकारी न देने की चेतावनी देते हुए मौके से फरार हो गए। ठेका मालिक योगेश की तहरीर पर थाना छपार पुलिस ने अज्ञात लुटेरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें