सोमवार, 6 फ़रवरी 2023

एडीएम प्रशासन के साथ प्रदूषण नियंत्रण विभाग की टीम ने किया त्रिवेणी एल्को का निरीक्षण


मुजफ्फरनगर । अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने विभिन्न विभागों की टीम के साथ त्रिवेणी इंडस्ट्रीज का औचक निरीक्षण किया। 

अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेन्द्र बहाुदर सिंह ने उपजिलाधिकारी खतौली, प्रदूषण विभाग, आबकारी विभाग, नायाब तहसीलदार सहित अन्य संबंधित अधिकारी के साथ ग्राम भिक्की जौली रोड  स्थित त्रिवेणी इंडस्ट्रीज लि0 के एल्को डिवीजन (डिस्टलरी) का औचक निरीक्षण कर नियमों के अनुरुप व्यवस्थाओं को देखा और आवश्यक दिशा निर्देश दिए तथा टीम द्वारा ड्रेनेज वाटर के सैम्पल भी एकत्रित किये।

निरीक्षण के दौरान विभागीय टीम ने जल प्रदूषण की रोकथाम के पर्याप्त इंतजाम करने को चेताया तथा डिस्टलरी मे कच्चा माल आपूर्ति‚ शराब स्टोर करने, पैंकिग और उसकी सप्लाई करने की जानकारी तथा जिन वाहनों से माल का आवागमन हो रहा है उनमें जीपीएस लगवाये जाने के निर्देश दिये गये।

अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने परिसर में प्रत्येक वार्ड मे सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था देखी एवं उन्हे डी एम वाॅर रुम में कनेक्ट करने और परिसर को पूर्ण रुप से स्वच्छ रखने के निर्देश दियें। उन्होनें एक एक बिन्दु की जांच कर एनजीटी के साथ सरकार की गाईडलाईन का पालन करने के भी निर्देश दिये साथ ही चेतावनी दी गयी कि यदि किसी भी दशा में मानकों के विपरीत प्लांट चलता पाया गया या किसी भी प्रकार का प्रदूषण डिस्टलरी मे पाया गया तो तत्काल सील किये जाने की कार्यवाही की जायेगी। उन्होनें टीम को निर्देश दिये कि जांच कार्यवाी यथा शीघ्र पूर्ण कर आख्या जिलाधिकारी एवं मण्डलायुक्त महोदय को प्रेषित की जानी है।   

निरीक्षण के दौरान जिला आबकारी अधिकारी  उदय प्रकाश, उप जिलाधिकारी खतौली  जीत सिंह राय, सहायक पर्या0 अभियन्ता  विपुल कुमार, नायब तहसीलदार सदर सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...