गुरुवार, 23 फ़रवरी 2023

करीब एक करोड़ के माल सहित तीन गिरफ्तार


मुजफ्फरनगर। थाना रामराज पुलिस द्वारा दौराने चेकिंग अन्तर्राज्यीय अवैध मादक पदार्थ तस्कर गिरोह का पर्दाफाश। 03 अभियुक्त गिरफ्तार। कब्जे से करीब 25 लाख रुपये कीमत का 838 किलोग्राम डोडापोस्त व करीब 67 लाख रुपये कीमत की 400 इन्वर्टर बैट्रीयां तथा घटना में प्रयुक्त 01 ट्रक बरामद किया है। 

अवगत कराना है कि जनपद मुजफ्फरनगर में अवैध मादक पदार्थ तस्करों के विरुद्ध श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री संजीव सुमन महोदय द्वारा चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक देहात के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी जानसठ के निकट पर्यवेक्षण तथा थानाध्यक्ष थाना रामराज के कुशल नेतृत्व में थाना रामराज पुलिस द्वारा आज दिनांक 23.02.2023 को दौराने चेकिंग 01 अन्तर्राज्यीय अवैध मादक पदार्थ तस्कर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 03 तस्कर अभियुक्तगण को चैक पोस्ट गंगा बैराज से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से करीब 25 लाख रुपये कीमत का 838 किलोग्राम डोडापोस्त व करीब 67 लाख रुपये कीमत की 400 इन्वर्टर बैट्रीयां तथा घटना में प्रयुक्त 01 ट्रक बरामद किया गया। अभियुक्तगण की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना रामराज पुलिस द्वारा आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।


*पूछताछ का विवरणः-* गिरफ्तार अभियुक्तगण द्वारा प्रारम्भिक पूछताछ में बताया गया कि हम लोग झारखण्ड राज्य से सस्ते दामों में डोडा पोस्त खरीद कर जनपद मिदना पुर पश्चिम बंगाल में स्टोर कर लेते थे तथा मांग के अनुसार उत्तरप्रदेश, पंजाब, हरियाणा आदि राज्यो में होटल, ढाबो व परचून आदि दुकानों पर बेच देते थे। अभियुक्तगण द्वारा बरेली, मथुरा, मुजफ्फरनगर, शामली सहित आसपास के अन्य जनपदों एवं राज्यों में डोडा पोस्त की सप्लाई की जाती थी। अभियुक्तगण के बरामद इन्वर्टर बैट्रीयों के सम्बन्ध में स्थानीय पुलिस द्वारा विस्तृत पूछताछ  एवं जानकारी की जा रही है। 


*गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पताः-*

*1.* सालवेन्द्र सिह पुत्र अर्जन सिह निवासी ग्राम जोयके थाना लोपोके जिला अमृतसर पंजाब।

*2.* जितेन्द्र पुत्र हरमेल सिह निवासी चक कमालखां पोस्ट सोरियान अजनाला थाना भिंडीसीदन अमृतसर पंजाब।

*3.* शम्भू घोष पुत्र शंकर घोष निवासी ग्राम केटेन थाना काकसा जिला वर्धमान पंश्चिम बंगाल।


*बरामदगीः-*

➡️838 किलोग्राम  डोडापोस्त कीमत लगभग 25 लाख रुपये।

➡️400 DYNEX TUBULAR इन्वर्टर बैट्रीयां कीमत लगभग 67 लाख रुपये।

➡️01 ट्रक नं0 PB 02 CR 3765 (घटना में प्रयुक्त)।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...