मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मुजफ्फरनगर द्वारा थानाक्षेत्र पुरकाजी में नवनिर्मित पुलिस चौकी ग्राम चन्दन का फीता काटकर उद्धाटन किया गया।
अवगत कराना है कि अपराध एवं आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री संजीव सुमन महोदय द्वारा आज दिनांक 20.02.2023 को थानाक्षेत्र पुरकाजी में नवनिर्मित पुलिस चौकी ग्राम चन्दन का उद्धाटन किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा बताया गया कि नवनिर्मित पुलिस चौकी ग्राम चन्दन थाना पुरकाजी से दूरस्थ स्थित ग्रामीण इलाकों में निवास करने वाले लोगों की सुविधा हेतु बनाया गया है।
नवनिर्मित पुलिस चौकी ग्राम चन्दन से क्षेत्र अन्तर्गत आने वाले गांवों में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत होगी तथा आम जनमानस में पुलिस के प्रति विश्वास भी बढेगा, साथ ही किसी भी फरियादी/पीडित की समस्या पर तत्काल कार्यवाही भी की जा सकेगी। नवनिर्मित पुलिस चौकी ग्राम चन्दन से बेहतर पुलिसिंग के साथ ही उत्पन्न समस्याओं में तत्काल पुलिस की सेवा आम जनता को मिल सकेगी। साथ ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा नवनिर्मित पुलिस चौकी ग्राम चन्दन पर तैनात पुलिस कर्मियों को निर्देशित किया गया कि क्षेत्र में घूमकर लोगों से संवाद करें जिससे कि जनपद में भयमुक्त माहौल पैदा हो। चौकी में 24*7 पुलिसकर्मी उपलब्ध रहेंगे तथा हर समय पीने के लिए शुद्ध पेयजल एवं फरियादियों/पीडितों के बैठने की व्यवस्था भी की गई है।
इस दौरान अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री नरेन्द्र बहादुर सिंह, पुलिस अधीक्षक नगर श्री अर्पित विजयवर्गीय, उप जिलाधिकारी सदर श्री परमानन्द झा, क्षेत्राधिकारी सदर श्री यतेन्द्र सिंह नागर, प्रभारी निरीक्षक श्री ज्ञानेश्वर बोद्ध सहित अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें