शनिवार, 25 फ़रवरी 2023

उत्तर प्रदेश ऐसोसिएशन ऑफ जर्नलिस्ट मुज़फ़्फ़रनगर ईकाई की बैठक का हुआ आयोजन




  • आगामी प्रान्तीय सम्मेलन और संघटन के विस्तार को लेकर हुई चर्चा

मुज़फ़्फ़रनगर।शनिवार को उत्तर प्रदेश ऐसोसिएशन ऑफ जर्नलिस्ट (उपज) मुज़फ़्फ़रनगर ईकाई की बैठक प्रदेश उपाध्यक्ष उपज डॉ फलकुमार पँवार के निर्देशन में अंसारी रोड स्थिति पब्लिक एशिया समाचार पत्र के कार्यालय पर आहूत की गई,बैठक की अध्यक्षता उपज जिलाध्यक्ष राजीव मोहन गोयल एवम संचालन उपज जिला महामंत्री अमरदीप वर्मा के द्वारा किया गया।बैठक में उत्तर प्रदेश ऐसोसिएशन ऑफ जर्नलिस्ट को जनपद मुज़फ़्फ़रनगर में विस्तार एवम आगामी प्रान्तीय सम्मेलन की तैयारियों को लेकर चर्चा हुई।उपज जिलाध्यक्ष राजीव मोहन गोयल ने जानकारी देते हुए बताया कि मुज़फ़्फ़रनगर में होने वाले उत्तर प्रदेश ऐसोसिएशन ऑफ जर्नलिस्ट(उपज) के प्रान्तीय सम्मेलन की तिथि राष्ट्रीय कार्यकारिणी एवम प्रदेश कार्यकारिणी के साथ विचार विमर्श कर बहुत जल्द निर्धारित कर ली जाएगी।जिलाध्यक्ष राजीव मोहन गोयल ने जानकारी देते हुए बताया कि आगामी 5 मार्च 2023 को उत्तर प्रदेश ऐसोसिएशन ऑफ जर्नलिस्ट(उपज) के महावीर चौक स्थित जिला कार्यालय पर होली मिलन समारोह आयोजित किया जाएगा, इस होली मिलन समारोह में वर्ष 2023-2024 के उपज परिवार के सदस्यों को परिचय पत्र वितरित किये जायेगे।उपज प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ फलकुमार पँवार ने कहा कि संघटन के विस्तार हेतु सभी पदाधिकारी एवम सदस्य एकजुट होकर एवम सक्रियता के साथ कार्य करें।बैठक में कुछ प्रस्तावो पर चर्चा हुई जो आगामी होली मिलन समारोह एवम परिचय पत्र वितरण में सभी सदस्यों के समक्ष रखे जायेगा और सर्वसहमति से प्रस्तावों को पारित किया जाएगा।बैठक में मुख्य रूप से प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ फलकुमार पँवार, जिलाध्यक्ष राजीव मोहन गोयल, जिला महामंत्री अमरदीप वर्मा,कमल मित्तल, तहसील सदर अध्यक्ष अभिषेक अहलूवालिया,शौकीन अली, नदीम त्यागी,सुशील सिंघल आदि मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...