मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन रजि के प्रदेश उपाध्यक्ष व मंडल प्रभारी कृष्ण गोपाल मित्तल के नेतृत्व में प्रदेश मंत्री सरदार बलविंद्र सिंह,जिला महामंत्री प्रवीण जैन,नगर अध्यक्ष राकेश त्यागी,नगर महामंत्री पवन वर्मा,नगर उपाध्यक्ष गौरव जैन शाहपुर अंकुर जैन के प्रतिष्ठान पर पहुंचे,जहां कस्बा शाहपुर के अनेकों व्यापारियों द्वारा उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन में शामिल होने की घोषणा की गई,जिसके पश्चात प्रदेश उपाध्यक्ष व मंडल प्रभारी कृष्ण गोपाल मित्तल,प्रदेश मंत्री सरदार बलविंद्र सिंह द्वारा शाहपुर व्यापार संगठन कार्यकारिणी की घोषणा करते हुए सरक्षक उमेश मित्तल,वीरेंद्र सिंहल,अध्यक्ष सुभाष चंद्र गोयल, महामंत्री अंकुर जैन,वरिष्ठ उपाध्यक्ष अक्षय सिंघल,संगठन मंत्री मनोज कुमार,कोषाध्यक्ष अनुराग,मंत्री सोनू शर्मा,वरिष्ठ मंत्री धर्मेंद्र कुमार विनीत जैन,प्रेस प्रवक्ता मुदस्सिर खाकी को मनोनीत करते हुए पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई,
प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्ण गोपाल मित्तल ने कहा कि आज कस्बा शाहपुर के व्यापारियों के आमंत्रण पर हम आज उनके बीच उपस्थित हुए हैं इनके द्वारा व्यापारियों की समस्याओं के निवारण हेतु संगठन से जुड़ने की इच्छा व्यक्त की गई जिसके पश्चात आज हमारे द्वारा शाहपुर व्यापार संगठन की कार्यकारिणी का गठन किया गया हम सभी पदाधिकारियों से आशा करते हैं कि व्यापार संगठन के साथ जुड़कर राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व राज्यसभा सांसद श्री नरेश अग्रवाल, प्रदेश अध्यक्ष व स्वतंत्र प्रभार मंत्री मा0 नितिन अग्रवाल के हाथों को मजबूत करेंगे,प्रदेश मंत्री सरदार बलविंदर सिंह,नगर अध्यक्ष राकेश त्यागी,महामंत्री पवन वर्मा द्वारा समस्त नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई देते हुए उपस्थित सभी व्यापारियों का आभार व्यक्त किया गया,एवं व्यापारियों की किसी भी समस्या के लिए अग्रसर रहकर कार्य करने की घोषणा की गई
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें