सोमवार, 6 फ़रवरी 2023

संत रविदास के विचार और जीवन चरित्र हम सब के लिए प्रेरणा दायक है : पंडित श्रीभगवान शर्मा

 


मुजफ्फरनगर। संत रविदास को नमन कर जिला पंचायत सदस्य पंडित श्रीभगवान शर्मा ने कहा कि उनके विचार आज भी प्रासंगिक और हम सब के लिए प्रेरणादायक हैं।

सन्त रविदास को नमन कर जिला पंचायत सदस्य पंडित श्रीभगवान शर्मा ने कहा कि उनके विचार आज भी प्रासंगिक और हम सब के लिए प्रेरणादायक हैं

महान संत रविदास का जन्म हिन्दू कैलेंडर के आधार पर माघ महीने की पूर्णिमा तिथि को हुआ था, इसलिए हर साल माघ पूर्णिमा को रविदास जयंती मनाई जाती है। संत रविदास के देशभर में बड़ी संख्या में अनुयायी हैं, खासकर दलितों के एक वर्ग के बीच।

इसी कड़ी में गांव गढ़ी सरवट के संत रविदास मंदिर में संत रविदास जी की जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य पंडित श्रीभगवान शर्मा ने हवन-पूजन, यात्रा का शुभारंभ कर नमन किया तथा उनके विचारों के अनुरूप न्यायप्रिय, सौहार्दपूर्ण और समृद्ध समाज के संकल्प को साकार करने व उनके मार्ग पर चलकर आगे बढ़ने का आह्वान किया।उन्होंने कहा कि संत रविदास ने अपने जीवन में जातिवाद से ऊपर उठकर कार्य किए हैं।‌ वह एक धार्मिक प्रवृत्ति के परोपकारी और दयालु व्यक्ति थे। उनका पूरा जीवन दूसरों के लिए समर्पित रहा, जिसमें वह लोगों की भलाई और समाज का मार्गदर्शन करते रहे। उन्होंने लोगों को भक्ति के मार्ग पर चलने की शिक्षा दी। उनके सत्य वचन, दोहे और रचनाएं आज भी लोगों के लिए प्रेरणादायक हैं।

इस अवसर पर ओम सिंह, राजबल राणा एडवोकेट, राम अवतार, रविन्द्र गढ़ी, मुकेश बर्मन, विनोद, दीपक, प्रमोद, बिरजू, जितेन्द्र आदि मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...