गुरुवार, 2 फ़रवरी 2023

जब जायजा लेने साइकिल पर निकले एसपी शामली

 


शामली। जिले में पुलिस कितनी सतर्क है ये देखने के लिए खुद एसपी शामली जायजा लेने के लिए गुरुवार को 15 किमी साइकिल चलाकर कांधला थाने औचक निरीक्षण के लिए पहुंच गए। वहीं एसपी को देखते ही थाने में हड़कंप मच गया। सुबह के समय सादा कपड़ों में एसपी को अचानक थाने में देख पुलिसकर्मी इधर-उधर दौड़ने लगे और व्यवस्था दुरूस्त करने में जुट गए। हालांकि एसपी ने थाने में मिली खामियों पर पुलिस कर्मियों को फटकार भी लगाई। 

शामली जिले के पुलिसकर्मियों की सतर्कता का जायजा लेने के लिए गुरुवार सुबह एसपी अभिषेक झा साइकिल पर निकल पड़े। करीब 15 किमी साइकिल चलाकर एसपी कांधला थाने पहुंचे।थाने में मौजूद पुलिसकर्मियों में एसपी को देखते ही हड़कंप मच गया। दरअसल एसपी अभिषेक झा गुरुवार सुबह सादा कपड़ों में साइकिलिंग करने निकले थे। साइकिल चलाते हुए वह शहर से करीब 15 किमी दूर कांधला पहुंच गए। रास्ते में लोगों ने एसपी को साइकिल चलाते देखा तो वे भी हैरत में पड़ गए। 

कांधला के बाजार में पुलिसकर्मियों की सतर्कता का जायजा लेते हुए वह थाने पहुंच गए। थाने में मौजूद पुलिसकर्मियों ने अचानक एसपी को देखा तो उनमें अफरा-तफरी मच गई और वह व्यवस्थाएं दुरुस्त करने में जुट गए।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...