मंगलवार, 28 फ़रवरी 2023

आलू मंडी में जुए के अड्डे का विरोध करने वाले युवक पर हमला


मुजफ्फरनगर।अपराधियों के हौसले कितने बुलंद इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि बीती रात आलू मंडी में कुछ जुआरियों ने एक युवक को इसलिए मारपीट कर घायल कर दिया क्योंकि उसने उन्हें जुआ खेलने से रोका था। शिव चौक के पास आलू मंडी में दिन भर चहल-पहल में रहती लेकिन शाम होते ही वहां सन्नाटा घिरने लगता है। इसके बाद वहां जुआरियों के अड्डे लग जाते हैं। माना जा रहा है कि पुलिस संरक्षण में यह सारा कार्य हो रहा है। बीती रात उस समय विवाद हो गया जब यहां के निवासी एक व्यक्ति ने इन लोगों को वहां जुआ खेलने से रोका। आरोप है कि जुए का विरोध कर युवक पर हमला कर दिया तथा उसे मारपीट कर बुरी तरह घायल कर दिया। मामले की जानकारी मिलने पर अन्य लोग पहुंचे तो जारी वहां से भाग खड़े हुए। उनका कहना है कि पुलिस के संरक्षण में जुए का धंधा चल रहा है और इस और कोई ध्यान पुलिस के अधिकारी नहीं दे रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...